अमरेली जिले में समुद्र बना कहर, 2 नावें डूबीं – 8 मछुआरे लापता

टेन न्यूज़ !! २० अगस्त २०२५ !! रिपोर्ट : ब्यूरो रिपोर्ट, लोकेशन : गुजरात
गुजरात के अमरोली जिले के जाफराबाद तट के पास समुद्र में बड़ा हादसा हो गया। तूफ़ानी समुद्र में दो नावें डूब गईं, जिनमें सवार 18 मछुआरों में से 8 अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जाफराबाद की जय अर्जेंट नाव और ऊना के राजपारा की मुरलीधर नाव समुद्र में तेज लहरों की चपेट में आकर डूब गईं। दोनों नावों पर कुल 18 मछुआरे सवार थे, जिनमें से 11 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 8 की तलाश अभी भी जारी है।
बताया जा रहा है कि जाफराबाद की नाव से 4 और राजपारा की नाव से 4 खालसी समुद्र में डूब गए। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर मौके पर नहीं पहुँच पा रहे हैं।
इस घटना से जाफराबाद व आसपास के मछुआरों में भारी चिंता का माहौल है। प्रशासन ने लापता नाविकों की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। टेन न्यूज़ के लिए अमरोली से ब्यूरो रिपोर्ट