पानीपत में फिरौती के लिए व्यापारी के अपहरण की साजिश नाकाम, 2 बदमाश गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२५ !! सोशल मीडिया डेस्क
पानीपत। हरियाणा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को देसी पिस्तौल और बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रचने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुमित सरोहा की टीम ने हथवाला-आटा रोड पर नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा राउंड और बाइक बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान प्रमोद (गांव सौंधापुर) और पिंकेश उर्फ राजा (मिढकाली, मुजफ्फरनगर, हाल किरायेदार आजाद नगर) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने 12 अगस्त को मॉडल टाउन में सैर पर निकले एक व्यापारी का अपहरण करने की कोशिश की थी, लेकिन व्यापारी भागने में सफल रहा। इसके बाद उन्होंने दोबारा वारदात की योजना बनाई और यूपी से अवैध हथियार खरीदकर लाए।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों का मकसद व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगना और शॉर्टकट से मोटी रकम कमाना था। पिंकेश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, उसके खिलाफ गुरुग्राम के बिलासपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा करने में जुटी है।