प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गुगरापुर में नवनिर्मित सराय मारूफ संपर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज से इस वक्त की बड़ी खबर, प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुगरापुर में नवनिर्मित सराय मारूफ संपर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य संतोषजनक है, लेकिन जहां-जहां हल्की-फुल्की कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने साफ कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
इस मौके पर मंत्री के प्रतिनिधि विवेक पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।