विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

कटरा में बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By Ten News One Desk

Published on:

186 Views

कटरा में बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन



टेन न्यूज़ !! १४ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित मुशर्रफ़ खाँ की पुलिया के सामने बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक डॉ0वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस ने फीता काटकर किया उद्घाटन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस का माल्यार्पण एवं बुके भेट कर जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान विधायक डॉ0 वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने अपने संबोधन में नगर व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर के खुलने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी। क्षेत्र वासियों को शाहजहांपुर या बरेली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर ए डायग्नोज हब के प्रो0डॉ0नासिर अंसारी ने बताया है कि हमारे यहां सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, आंखों की जांच एवं सभी प्रकार की ब्लड जाँच सुविधा उपलब्ध हैं।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से सगीर खाँ डभौरा वाले, डॉ0फैजान खान, सैय्यद डॉ0असद अहमद कलीमी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, के.पी सिंह, राजीव सिंह, सर्वेश कश्यप आरिश खान, गौरव सागर, मोहित गुप्ता, एड0सत्यपाल, हम्माद खान, सचिन गुप्ता, सुशील गुप्ता, डॉ0 नासिर अंसारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 फहीम, फुंदन खान, राशिद खान, मिर्जा तौहीद बेग,

शाहनवाज खान राजा, डॉ0 अली इमरान, डॉ0 गुलजार अहमद, सभासद सरदार अहमद, जावेद खान, सर्वेद अंसारी, अनादिल खाँ, अब्दुल बहीद अंसारी, ताहिर हुसैन, बाबूलाल अंसारी, हाफिज मतीन अहमद, रईस खान, वसीम खान, पुत्तन मियां, गौरव सक्सेना, रिशु गुप्ता, अजीत शर्मा, भोले खाँ, डॉ परवेज खान, शाहिद हुसैन, परवेज अंसारी, जुबेर अंसारी, आशीष गुप्ता, अभिषेक सिंह, प्रशांत शर्मा, दीपक राठौर, पप्पू अली, परवेज मंसूरी, शरीफ अहमद सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कटरा में बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Published On:
---Advertisement---
186 Views

कटरा में बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन



टेन न्यूज़ !! १४ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित मुशर्रफ़ खाँ की पुलिया के सामने बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर, ए डायग्नोज हब का क्षेत्रीय विधायक डॉ0वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस ने फीता काटकर किया उद्घाटन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस का माल्यार्पण एवं बुके भेट कर जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान विधायक डॉ0 वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने अपने संबोधन में नगर व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर के खुलने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी। क्षेत्र वासियों को शाहजहांपुर या बरेली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर ए डायग्नोज हब के प्रो0डॉ0नासिर अंसारी ने बताया है कि हमारे यहां सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, आंखों की जांच एवं सभी प्रकार की ब्लड जाँच सुविधा उपलब्ध हैं।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से सगीर खाँ डभौरा वाले, डॉ0फैजान खान, सैय्यद डॉ0असद अहमद कलीमी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता, के.पी सिंह, राजीव सिंह, सर्वेश कश्यप आरिश खान, गौरव सागर, मोहित गुप्ता, एड0सत्यपाल, हम्माद खान, सचिन गुप्ता, सुशील गुप्ता, डॉ0 नासिर अंसारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 फहीम, फुंदन खान, राशिद खान, मिर्जा तौहीद बेग,

शाहनवाज खान राजा, डॉ0 अली इमरान, डॉ0 गुलजार अहमद, सभासद सरदार अहमद, जावेद खान, सर्वेद अंसारी, अनादिल खाँ, अब्दुल बहीद अंसारी, ताहिर हुसैन, बाबूलाल अंसारी, हाफिज मतीन अहमद, रईस खान, वसीम खान, पुत्तन मियां, गौरव सक्सेना, रिशु गुप्ता, अजीत शर्मा, भोले खाँ, डॉ परवेज खान, शाहिद हुसैन, परवेज अंसारी, जुबेर अंसारी, आशीष गुप्ता, अभिषेक सिंह, प्रशांत शर्मा, दीपक राठौर, पप्पू अली, परवेज मंसूरी, शरीफ अहमद सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!