वोटर अधिकार यात्रा का पटना में समापन, राहुल गांधी करेंगे पदयात्रा
टेन न्यूज़ !! ०१ सितम्बर २०२५!! पटना/बिहार
15 दिन से चल रही वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन होगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी महागठबंधन के बड़े नेताओं के साथ गांधी मैदान से हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर पार्क तक पदयात्रा करेंगे।
इस कार्यक्रम को ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है। यात्रा की शुरुआत सुबह गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर होगी। इसके बाद सभी नेता पैदल मार्च कर अंबेडकर स्मारक तक पहुंचेंगे। यहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत बड़ी जनसभा होगी।
सभा को राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता संबोधित करेंगे। वहीं लालू प्रसाद यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, टीएमसी सांसद युसूफ पठान और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के भी मंच पर मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। करीब 50 हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह पदयात्रा और जनसभा आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस यात्रा ने इंडिया गठबंधन को मजबूती दी है और यह एनडीए के लिए चुनौती साबित हो रही है।