राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया स्वदेशी मेला–2025 का शुभारंभ
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन: पीलीभीत
पीलीभीत जनपद पीलीभीत के ड्रमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित स्वदेशी मेला–2025 का भव्य शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मंत्री को पुष्प देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज मुकेश कुमार ने बताया कि मेले में 50 स्टॉल लगाए गए हैं जो पूरी तरह नि:शुल्क हैं। इन स्टॉलों में बांसुरी, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, जरी-जरदोजी, कपड़े, मिठाई, दरी, चादरें, जलकुंभी से बने उत्पाद और स्वयं सहायता समूहों की वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।
मुख्य अतिथि ने सिद्दीकी हैंडलूम इंडस्ट्रीज, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पशुपालन विभाग, मिशन शक्ति, उद्यान विभाग, महिला कल्याण विभाग और रेशम विभाग के स्टॉलों का भ्रमण किया।
उन्होंने कहा कि पीलीभीत के कारीगरों और हस्तशिल्पियों की पहचान अब देश ही नहीं, विदेशों तक फैल चुकी है।
मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत धोबी ट्रेड में लाभार्थियों को टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन मशीनें वितरित कीं।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत पीलीभीत की बांसुरी को और प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जल्द ही पीलीभीत की बांसुरी स्थापित की जाएगी।
जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने जनता से अपील की कि वे स्वदेशी मेला–2025 में परिवार सहित आएं और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें, जिससे स्थानीय समूहों और उत्पादकों को मजबूती मिले।
कार्यक्रम में विधायक बरखेड़ा जयद्रथ, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट