अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान श्री जनता रामलीला पोटरगंज में निकली भगवान श्रीराम की भव्य बारात, झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र जनहित सर्वोपरि : मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें तिलहर में सम्पन्न हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम, विधायक सलोना कुशवाहा रहीं मुख्य अतिथि, नारी जागरूकता पर दिया जोर खैरपुर रामलीला मेला देखने जा रहे युवक को वैगनआर ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
---Advertisement---

औरैया पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी कर बेचने व चोरी करने वाले तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफ्तार,  माल बरामद

By Ten News One Desk

Published on:

34 Views

औरैया पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी कर बेचने व चोरी करने वाले तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफ्तार,  माल बरामद



टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 739/2025 धारा 318(4),303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन कीपेड मोटरोला कंपनी का,व दो अदद एम्प्लीफायर व 5000/- रुपए चोरी के व नकली सोना के दाने बजनी करीव 925 ग्राम बरामद कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।

वादी सत्यजीत पुत्र स्वं हरिशंकर द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि दिनांक 08.10.2025 को समय करीब 4 बजे वादी की खानपुर स्थित बैसनवी टुल्स नामक दुकान पर तीन महिला सहित कुल सात लोग आये तथा बताया कि हमारे पास रेल से पाया हुआ करीब एक किलो सोना है जिसको हम आपको सस्ते रेटों में दे देगें, जिसके बाद वादी द्वारा सोने के दाने सुनार की दुकान पर जाकर चैक कराए गए तो वह पूरी तरह नकली निकले

इस दौरान वादी की दुकान पर बैठे उक्त 7 अज्ञात लोगो द्वारा वादी का दो एम्प्लीफाइर/ कीपेड मोबाइल/पाँच हजार रूपये लेकर चले गए है जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 739/2025 धारा 318(4),303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर जालौन चौराहा से सांई मंदिर के पास से उक्त घटना से संबंधित 04 पुरूष 03 महिला अभि0गण- 1. दुखिया नायक 2. प्रताप सोधी 3. राजू 4. माइकल शिवा 5. मीणा 6. सरसा 7. दुर्गा प्रधान को एक मोबाइल फोन कीपेड व दो अदद एम्प्लीफायर व 5000/- रुपए व नकली सोना के दाने बजनी करीब 925 ग्राम सहित गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

औरैया पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी कर बेचने व चोरी करने वाले तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफ्तार,  माल बरामद

Published On:
---Advertisement---
34 Views

औरैया पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी कर बेचने व चोरी करने वाले तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफ्तार,  माल बरामद



टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 739/2025 धारा 318(4),303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित तीन महिला सहित सात अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन कीपेड मोटरोला कंपनी का,व दो अदद एम्प्लीफायर व 5000/- रुपए चोरी के व नकली सोना के दाने बजनी करीव 925 ग्राम बरामद कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।

वादी सत्यजीत पुत्र स्वं हरिशंकर द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि दिनांक 08.10.2025 को समय करीब 4 बजे वादी की खानपुर स्थित बैसनवी टुल्स नामक दुकान पर तीन महिला सहित कुल सात लोग आये तथा बताया कि हमारे पास रेल से पाया हुआ करीब एक किलो सोना है जिसको हम आपको सस्ते रेटों में दे देगें, जिसके बाद वादी द्वारा सोने के दाने सुनार की दुकान पर जाकर चैक कराए गए तो वह पूरी तरह नकली निकले

इस दौरान वादी की दुकान पर बैठे उक्त 7 अज्ञात लोगो द्वारा वादी का दो एम्प्लीफाइर/ कीपेड मोबाइल/पाँच हजार रूपये लेकर चले गए है जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 739/2025 धारा 318(4),303(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर जालौन चौराहा से सांई मंदिर के पास से उक्त घटना से संबंधित 04 पुरूष 03 महिला अभि0गण- 1. दुखिया नायक 2. प्रताप सोधी 3. राजू 4. माइकल शिवा 5. मीणा 6. सरसा 7. दुर्गा प्रधान को एक मोबाइल फोन कीपेड व दो अदद एम्प्लीफायर व 5000/- रुपए व नकली सोना के दाने बजनी करीब 925 ग्राम सहित गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!