प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने रायबरेली में किया आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का शुभारंभ

टेन न्यूज़।। 25 अक्टूबर 2025 ।। वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली।
अमावा ब्लॉक के सिधौना में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

मंच से संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया।
महिला सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है जब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों और समाज में अपनी भूमिका सशक्त रूप से निभाएं।”

मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश सचान ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माता लक्ष्मी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा — “स्वामी प्रसाद मौर्य केवल मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। उनकी बातों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।”
इसके साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर सरकार बन रही है, जो स्थिरता का संकेत है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भरता की भावना को गांव-गांव तक पहुँचाना और जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ना रहा।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट






