शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०६ नवम्बर २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्रखेड़ा गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान रवि शंकर के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व गांव की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। परिजनों की तहरीर पर शिवगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
आज पुलिस ने आरोपी रवि शंकर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की चर्चा रही।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।







