तेज़ रफ़्तार डाक पार्सल गाड़ी और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दोनों चालक घायल
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज़ रफ्तार डाक पार्सल वाहन और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया, जबकि डाक पार्सल गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के दौरान दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार डाक पार्सल गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर और भी गंभीर हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।







