• Thu. Nov 21st, 2024

एसबीएस इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का प्रशिक्षु आईएएस ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

Bytennewsone.com

Apr 25, 2024
59 Views

एसबीएस इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का प्रशिक्षु आईएएस ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया



टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत एसबीएस इंटर कालेज के सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप-2024) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l

आयोजित कार्यक्रम में लाला श्यामलाल इंटर कॉलेज एवं एसबीएस इंटर कॉलेज तथा केके इंटर कॉलेज और केकेसीएन इंटर कॉलेज सरायमीरा व सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के साथ ही गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कॉलेज, सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज गुरुकुल एकेडमी कानून गोयन,सोनी पारिया पब्लिक स्कूल,जे0पी0 गर्ल्स इंटर कॉलेज के 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया l इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा नुकड़ नाटक एवं मतदान गीत सुनाया गया, जो मनमोहक रहा l

प्रशिक्षु आईएएस ने विद्यार्थियों को मतदान की महत्वता के विषय में जानकारी दी l उन्होंने विद्यार्थियों को निर्वाचन के लम्बे इतिहास की विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे निर्वाचन से संबंधित सवाल भी किये l सही जवाब देने वाले 20 विद्यार्थियों पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया l

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 13 मई, 2024 को कन्नौज में रिकार्ड तोड़ मतदान पड़े ऐसे हम सभी का प्रयास होना चाहिए l उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता, भाई-बहन मतदान दिवस के दिन मतदान करने अवश्य जाये l विद्यार्थी अपने माता-पिता,भाई-बहन को मतदान करने हेतु प्रेरित करें l 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवा मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करें और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें l कहा कि इस बार कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है l

इस अवसर पर स्वीप आईकॉन सुश्री मनुपाल ने नए युवा मतदाताओं की फिलिंग जानी और मतदान करने हेतु प्रेरित किया l कहा आने वाली 13 मई को प्रत्येक व्यक्ति मतदान करें और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें l कहा कि कोई भी मतदाता मतदान दिवस के दिन छुट्टी नहीं मनाएगा सभी लोग मतदान करने अपने पोलिंग बूथ पर अवश्य जायेंगे l

इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय आदि उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed