एसआईआर सर्वेक्षण के दौरान ग्राम प्रधान और उसके पिता पर महिला बीएलओ और लेखपाल पर हमला करने का आरोप
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – गुफरान खान, लोकेशन – रायबरेली
एसआईआर सर्वेक्षण के दौरान ग्राम प्रधान और उसके पिता ने महिला बीएलओ और लेखपाल पर हमला कर दिया घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के अहिरन पल्हीपुर गांव की है, जहाँ ग्राम प्रधान दीपक यादव ने एसआईआर से जुड़े प्रपत्र भी फाड़ दिए।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान दीपक यादव और उसके पिता कृष्ण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला बीएलओ आरती यादव और लेखपाल अविनाश भारती गांव में एसआईआर का सर्वे कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान अपने पिता के साथ वहाँ पहुँचा और कुछ लोगों के एन्यूमरेशन फॉर्म न आने की शिकायत करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर बीएलओ और लेखपाल की पिटाई कर दी और प्रपत्र भी फाड़ दिए।
पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट







