रायबरेली पुलिस ने गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
एंकर.. रायबरेली पुलिस ने गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अखिलेश यादव के साथ उसका सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जौनपुर के रहने वाले दोनों गो तस्करों का लम्बा आपराधिक इतिहास है।
मामला गुरबक्शगंज थाना इलाके का है। यहाँ शमशेर का पुरवा के पास बीती 13 तारीख़ को एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने ट्रक के डाला को खुलवाया तो उसमे से दो गौवंश बहुत दयनीय अवस्था में बरामद हुए।
पुलिस ने गौवंशों को गौशाला भेजनें के बाद ट्रक ज़ब्त कर लिया था। पुलिस इस मामले में आगे तफ्तीश कर रही थी तभी उसे जानकारी मिली कि कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव अपने साथी मुन्ना यादव के साथ रामपुर गुंडा मोड़ पर मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों को दबोच लिया।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







