रायबरेली पुलिस ने पकड़ा लुटेरा बावरिया गैंग, महिलाएँ ई-रिक्शा में बैठकर पर्स से पैसे साफ कर हो जाती थीं फरार

टेन न्यूज़ ii 03 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
एंकर: रायबरेली में सक्रिय लुटेरा बावरिया गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह गैंग खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था।
गैंग की महिलाएँ ई-रिक्शा में बैठते ही पलक झपकते यात्रियों के पर्स से पैसे गायब कर देती थीं, और इसके लिए बच्चों का इस्तेमाल करती थीं।
पिछले दिनों कोतवाली पुलिस को दो अलग-अलग शिकायतें मिली थीं, जिनमें लूट का तरीका एक जैसा था।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे जैसे ही ई-रिक्शा में बैठीं, दो महिलाएँ बच्चों को गोद में लेकर चढ़ीं और अचानक बच्चों के रोने का ढोंग किया। ध्यान भटकने का फायदा उठाकर गैंग की महिलाएँ पीड़ितों के पर्स से रुपये निकालकर फरार हो जाती थीं।
शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और बावरिया गैंग के दो दंपत्ति — मंजू व उसका पति जीतेन्द्र, तथा कृष्णा व उसका पति नीरज— को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग बैंक, बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शिकार की तलाश में खड़ा रहता था। जैसे ही कोई लक्षित यात्री ई-रिक्शा पर सवार होता, गैंग अपनी महिलाओं को बच्चों के साथ उसी रिक्शे में बैठा देता था।
पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपये बरामद कर लिए हैं।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से
ब्यूरो — वसीम खान की रिपोर्ट






