चलती ट्रेन में चढ़ते ही फिसली महिला, आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना
टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट — राहुल कुमार सिंह भागलपुर/बिहार
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार झा मुख्य द्वार के पास पोस्ट ऑफिस संख्या-01 के समीप गश्त कर रहे थे
उसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन संख्या 13410 डाउन (किउल–मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस) धीमी गति से प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी और एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी
चढ़ने के दौरान अचानक वह महिला फिसलकर नीचे गिरने लगी स्थिति को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक एस. के. झा ने तुरंत मौके पर दौड़ लगाई और महिला को पकड़कर पीछे खींच लिया,
जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिरने से बच गई और एक गंभीर दुर्घटना टल गई पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान सोनी देवी (33 वर्ष), पति मनीष कुमार साह, निवासी कालीगंज, थाना कहलगाँव जिला भागलपुर के रूप में बताई
उन्होंने बताया कि वह किसी दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य तक जाएँगी जान बचने के बाद सोनी देवी और उनके पति मनीष कुमार साह ने आरपीएफ विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि त्वरित कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था










