रायबरेली रेल कोच रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान, स्थान: रायबरेली
रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट में बुधवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रेस्टोरेंट के किचन क्षेत्र से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई। धुआँ और लपटें उठती देखकर कर्मचारियों ने तत्काल गैस सप्लाई बंद की और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि समय रहते स्थिति संभाल ली गई, जिससे किसी बड़े हादसे या जान-माल के भारी नुकसान की संभावना टल गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जाँच जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या गैस लीकेज की वजह से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट।







