कन्नौज : राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह–समझौते से सैकड़ों वादों का निस्तारण
टेन न्यूज़ ii 13 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज में वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर, शनिवार को नवीन न्यायालय परिसर में किया गया।

लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हरी प्रसाद तथा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्योत्सना यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लोक अदालत में सुलह–समझौते के आधार पर सैकड़ों मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें दीवानी, फौजदारी, बैंक ऋण, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद सहित विभिन्न प्रकार के लंबित वाद शामिल रहे। न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में वादकारी पहुंचे, जिन्हें त्वरित न्याय मिलने से राहत मिली।

प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरी प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत आमजन को सरल, सुलभ और किफायती न्याय देने का सशक्त माध्यम है।

वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक से जुड़े मामलों के समाधान से लोगों का भरोसा न्याय व्यवस्था पर और मजबूत हुआ है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र कि रिपोर्ट







