नोडल अधिकारी ने कसी नकेल, 20 साल से सूखी नहरों और धान खरीद पर सवाल
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान, स्थान: रायबरेली
रायबरेली में आज शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। समीक्षा के बाद नोडल अधिकारी ने बेबाकी से स्वीकार किया कि जिले में धान खरीद और नहरों की व्यवस्था में खामियां हैं। उन्होंने साफ कहा कि धान खरीद केंद्रों पर एफआरके (FRK) चावल का उठान न होने से सेंटर इंचार्ज और किसान दोनों परेशान हैं।

वहीं, सिंचाई विभाग की पोल खोलते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि ऐसी नहरों की सफाई कराई गई है जिनमें पिछले 20 साल से पानी नहीं आया है, और आज भी टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ स्टेडियम और मनरेगा के फंड में कमी के कारण कुछ काम रुके हुए हैं। हालांकि, उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था, खासकर चोरी की घटनाओं में आई कमी पर एसपी और पुलिस टीम के काम पर संतोष जताया।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट







