रायबरेली में रफ़्तार का कहर, शराब ठेके के पास अनियंत्रित सीमेंट टैंकर का तांडव
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली: रायबरेली में आज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। यहाँ लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक देसी शराब के ठेके के पास तेज रफ़्तार अनियंत्रित वाहन ने जमकर तांडव मचाया। बेकाबू वाहन ने एक कार और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछलकर सीधे नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि इस खौफनाक मंजर के बावजूद एक बड़ा हादसा टल गया और लोगों की जान बाल-बाल बच गई। देखिए ये रिपोर्ट…
तस्वीरें रायबरेली के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे की हैं, जहाँ रफ़्तार के जुनून ने दहशत फैला दी। यहाँ सड़क किनारे स्थित देसी शराब की दुकान के पास एक अनियंत्रित लोडर (हेवी वाहन) ने खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वहां खड़ी एक बाइक सीधे नाले में जा समाई और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की रफ़्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उस पर काबू नहीं रख सका। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह बाइक नाले में फंसी हुई है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर उस वक्त वहां कोई मौजूद होता तो अंजाम कितना भयानक हो सकता था। फिलहाल गनीमत यह रही कि कुदरत के करिश्मे से कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट
बाइट:
(मौके पर मौजूद रिपोर्टर/प्रत्यक्षदर्शी का वॉक-थ्रू जो वीडियो में है)







