फीलनगर गांव के पास शारदा नहर में हुए अचानक कटाव से खेतों में भरा पानी, बड़े पैमाने पर गेहूं की फसलें जलमग्न
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत फीलनगर गांव के पास शारदा नहर में हुए अचानक कटाव से खेतों में पानी भर गया, जिससे बड़े पैमाने पर गेहूं की फसलें जलमग्न हो गईं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, फीलनगर गांव के निकट मंदिर बाले खेत के पास से गुजर रही शारदा नहर की पटरी अचानक टूट गई। कटाव होते ही नहर का तेज बहाव आसपास के खेतों की ओर मुड़ गया और देखते ही देखते कई एकड़ भूमि पानी से भर गई। मंदिर से सटे सैकड़ो एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई। इसके अलावा वीरेंद्र कुमार सहित अन्य कई किसानों के खेतों में भी पानी घुसने से फसलें खराब हो गईं।
खेतों में पानी भरता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर एकत्र हो गए और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से कटी हुई नहर पटरी को तत्काल जुड़वाया गया, जिससे पानी के बहाव पर नियंत्रण पाया जा सका।
हालांकि, तब तक सैकड़ों बीघा में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो चुकी थी। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नहर की नियमित निगरानी और मरम्मत का आश्वासन दिया है।







