जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने बलिदान दिवस पर काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादर पोशी कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर| जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र के साथ आज बलिदान दिवस पर काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे अमर बलदानियों को सदैव नमन करना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को शत शत नमन।
जिलाधिकारी ने टाउन हॉल स्थित नगर निगम परिसर में शहीद उद्यान मे पहुंचकर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादर पोशी कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
–






