फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल का निरीक्षण, जिला जज ने ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : ब्यूरो रिपोर्ट, लोकेशन : फर्रुखाबाद i फर्रुखाबाद जिला जज नीरज कुमार ने डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह के साथ केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के जेल पहुंचते ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने बंदियों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक और बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश जेल प्रशासन को दिए।
निरीक्षण टीम ने जेल की विभिन्न बैरकों का जायजा लिया और जेल अस्पताल की व्यवस्थाओं को भी परखा।
अधिकारियों ने बंदियों के लिए सर्दी से बचाव को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और पर्याप्त कंबल व गर्म कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के आदेश भी दिए।
इस दौरान सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी सहित अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
Watch Ten News | Ten News Streaming Now on JioTV: https://l.tv.jio/1da6c415
https://app.dthlivetv.com/live/ten-news






