रायबरेली: ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों का हंगामा; अवध हॉस्पिटल सील
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो
लोकेशन : रायबरेली, रायबरेली में एक बार फिर डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। शहर के जेल रोड स्थित ‘अवध हॉस्पिटल’ में पथरी के ऑपरेशन के बाद 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। हालात बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया है।
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक से जुड़ा है, जिसे पथरी के ऑपरेशन के लिए जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों का आरोप है कि लखनऊ से बुलाए गए एक ‘किराए के डॉक्टर’ ने ऑपरेशन किया और इसके बाद मरीज को अनट्रेंड स्टाफ के भरोसे छोड़कर चले गए। मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
लोगों ने अस्पताल पर धावा बोल दिया, जिसे देख पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह अस्पताल पहले भी लापरवाही के मामलों में बंद किया जा चुका है और अब नाम बदलकर संचालित किया जा रहा था।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट






