शाहजहांपुर: ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, 6 गिरफ्तार; पुलिस टीम को ₹25 हजार का इनाम
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर संगठित साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साइबर क्राइम सेल और थाना जलालाबाद की संयुक्त टीम ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस सराहनीय कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है
मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र का है, जहां साइबर क्राइम सेल को PRATIBIMB पोर्टल के माध्यम से एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि यह नंबर फर्जी कंपनी SLG DIGI Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर्ड था और ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी की जा रही थी।
जांच के दौरान पुलिस ने जलालाबाद के खंडहर रोड स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 69 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, महिंद्रा थार कार, 4 मोटरसाइकिल, वाई-फाई सेटअप, सिम कार्ड, चेक बुक, क्यूआर कोड समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी GLOBAL TRADE नाम की फर्जी एप डाउनलोड कराकर निवेशकों को तीन गुना मुनाफे का लालच देते थे। फर्जी मुनाफा दिखाने के बाद जब पीड़ित रकम निकालना चाहता था, तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाता था। ठगी की रकम को म्यूल अकाउंट्स के जरिए निकाल लिया जाता था।
इस गिरोह के खिलाफ थाना जलालाबाद में आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक देश के कई राज्यों से इस गिरोह के खिलाफ शिकायतें सामने आई हैं और करोड़ों की ठगी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।






