कटरा : जलेबी की पिन टूटने से धान लदा ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला
टेन न्यूज़ ii 19 दिसम्बर 2025 ii पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर
अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते धान से लदा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्राले की जलेबी की पिन अचानक टूट गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पेट्रोल पंप के सामने पलट गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और चालक बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर HR 69 D 3554 है, जो कैथल (हरियाणा) का बताया जा रहा है। ट्राले में धान की बोरियां लदी हुई थीं, जिन्हें बिहार से पठानकोट ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक का नाम प्रदीप पुत्र रहेमेर बताया गया है। हादसे में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्राला पलटने से सड़क पर धान की बोरियां बिखर गईं, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने समझदारी और तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और प्रशासन को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले को सड़क से हटवाने की कार्रवाई शुरू कराई तथा बिखरी हुई धान की बोरियों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया, ताकि किसी प्रकार की और परेशानी न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि हादसा थोड़ी देर पहले या अधिक भीड़भाड़ के समय होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते वाहन सड़क किनारे पलटने से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।
इस घटना ने एक बार फिर भारी वाहनों की नियमित तकनीकी जांच की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






