कन्नौज पुलिस ने दो सातिर व्यक्तियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत निगोह खास रोड पर सड़क के किनारे स्थित नाले में जली हुई अवस्था में एक शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची ।
जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-699/2025 धारा – 103(1)/238(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । घटना के अनावरण के लिये टीमें गठित की गई थी, जिसके क्रम में आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिसमें सफेद संदिग्ध क्रेटा कार सं0 UP 78 HK 5851 का मूवमेंट घटना स्थल के आस पास होना पाया गया । उक्त गाडी के बारे में जानकारी करने पर, गाडी मालिक की पहचान अल्तमस पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी गंगा घाट शुक्लागंज जनपद उन्नाव के रूप में हुयी, जिसको उसका छोटा भाई एहतेसाम मांग कर ले गया था ।
गहनता से छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त शव मुस्कान उर्फ जन्नत उम्र करीब 35 वर्ष पुत्री नवाब निवासी कुलीबाजार थाना अनवरगंज जनपद कानपुर का है जो कि अपने पति से अलग रहती थी, जिससे एहतेसाम व असलान के अवैध संबंध थे । जिसके चलते विवाद हो गया था, दोनों ने मिलकर उसे असलान के घर शुक्लागंज उन्नाव में बुलाकर उसकी गला दबाकर 16.12.25 की शाम को हत्या कर दी थी और उक्त क्रेटा कार के माध्यम से शव को उन्नाव से लाकर थाना छिबरामऊ क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल डालकर जला दिया था ।
विवेचना के क्रम में एहतेसाम पुत्र सगीर, असलान पुत्र मो0 असफाक व सन्नी पुत्र समसुल हसन का नाम प्रकाश में आया था । जिनकी गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना प्रभारी छिबरामऊ/गुरसहायगंज/तालग्राम की टीम लगाई गई थीं जिसके क्रम में आज दिनांक 19.12.2025 को समय करीब 20:15 बजे मुखबिर की सूचना पर कैदा रोड गांव लछ्छी नगला के पास चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका तो अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस द्वारा घेरावंदी की गयी, पुलिस से स्वंय को घिरता हुआ देखकर अभियुक्तगणों ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें 1. एहतेसाम पुत्र सगीर के पैर में गोली लगी जो घायल हो गया जिसे सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ भेजा तथा 2. असलान पुत्र मो0 असफाक को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सन्नी पुत्र समसुल हसन मौके से भाग गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस व एक i-10 कार को बरामद किया गया उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 700/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है







