शाहजहांपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल व ड्रेस-किट का वितरण, पुलिस व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में ग्राम स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर, शाहजहाँपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं ड्रेस/किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी थानों से चयनित ग्राम चौकीदारों को उनकी कार्यक्षमता एवं गतिशीलता बढ़ाने के लिए संसाधन प्रदान किए गए। प्रत्येक थाने से दो-दो ग्राम चौकीदारों को साइकिल के साथ कुर्ता, पजामा, साफा, जूता, बेल्ट, टॉर्च एवं लाठी दी गई। वहीं चार-चार ग्राम चौकीदारों को ड्रेस एवं आवश्यक किट वितरित की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम चौकीदार ग्रामीण पुलिस व्यवस्था की अहम कड़ी हैं। उनकी सतर्कता से अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के अंत में ग्राम चौकीदारों को झंडी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया गया। चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट







