रायबरेली में विवाहेत्तर सम्बन्ध का दुखान्त हुआ, कथित प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की बांके से हत्या कर खुद भी जहर खाया
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
एंकर.. रायबरेली में विवाहेत्तर सम्बन्ध का दुखान्त हुआ है। यहाँ कथित प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की बांके से हत्या कर खुद भी जहर खा लिया है। मामला लालगंज थाना इलाके के जगतपुर भिचकौरा का है। यहाँ मृतका अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी जबकि उसका पति पुणे की एक मिल में नौकरी करता है।
आज दोपहर में उसके कथित प्रेमी पहले बांके से उसकी हत्या की और बाद में खुद भी ज़हर खा लिया। इस घटना का दुखद पहलू यह है कि मृतका की दो मासूम बेटियां और एक बेटा बिन माँ के हो गए। पुलिस ने फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा… एडिशनल एसपी
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







