फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिए निर्देश – जिला कृषि अधिकारी एटीएम,बीटीएम को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कराये पूर्ण
– अधिशासी अभियंता विद्युत फीडरवार विद्युत आपूर्ति की प्रतिदिन सूचना कराये उपलब्ध
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल ,औरैया
जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय सभागार कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से योजना बार कार्यों की समीक्षा करते हुए फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में कम प्रगति पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि वह विभाग में तैनात एटीएम बीटीएम को लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिदिन समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चिन्हित ग्रामों को निर्धारित कार्य से संतृप्त किए जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह में कार्य योजना का आगणन करते हुए सूची उपलब्ध कराये।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने से संबंधित फीडरों की विद्युत आपूर्ति की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अन्नदाताओं को निर्धारित शेड्यूल के तहत विद्युत आपूर्ति हो जिससे उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए परेशान न होना पड़े। .
इसी प्रकार नहरों द्वारा सिंचाई हेतु मिलने वाले पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर को निर्देशित किया कि नहरों व रजवाहों में पूरी क्षमता के साथ सिंचाई हेतु पानी का संचालन सुनिश्चित कराये और सिंचाई संबंधी समीक्षा के लिए अधिशाषी अभियंता नहर (भोगनीपुर प्रखंड) को भी पत्र लिखा जाए कि वह प्रतिदिन प्रात 10:00 बजे जूम मीटिंग में सहभागिता करना सुनिश्चित करें जिससे सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की जा सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निराश्रित आवारा गोवंशों को पकड़कर /पकड़वाकर गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने वाले अभियान में रुचि न लाने वाले/ शिथिलता बरतने वाले खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी जारी कराये। उन्होंने कहा कि यह शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित है इसमें किसी के द्वारा बरती गई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि 05 वें एवं 15 वें वित्त के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करें यदि किसी के द्वारा इस कार्य में शिथिलता/लापरवाही/अनियमितता बरती जाने की जानकारी प्राप्त हो तो कार्यवाही भी करें।
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत से कम मैपिंग का कार्य करने वाले बीएलओ के साथ बैठक कर मैपिंग के अवशेष कार्य को 90 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाना दो दिन में सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभागीय कार्यों को नियमित रूप से अवलोकन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को निस्तारण करें जिससे कोई भी कार्य लंबित न रहे और आमजन की समस्याओं के साथ-साथ जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का पात्रों कोक समयबद्ध रूप से लाभ भी मिल सके।







