औरैया में फर्जी गोली कांड का अभियोग पंजीकृत कराने वाले अभियुक्तगणों को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 19 दिसंबर शुक्रवार को थाना अछल्दा/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अछल्दा पर पंजीकृत मुकदमा धारा 126 (2), 109 (1), 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित योजनाबद्ध तरिके से स्वयं को अपने साथी से गोली मरवाकर विपक्षी के विरूद्ध झूठा अभियोग कराने वाले अभियुक्तगण नौनिहाल उर्फ नीटू, शिवम उर्फ मनू चौहान को गिरफ्तार कर निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना मे प्रयुक्त-एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व तमंचे के चैम्बर मे फसा एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
शुक्रवार 17 दिसम्बर को थाना अछल्दा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वैसोली के पास एक व्यक्ति को गोली लग गई है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बाएं हाथ में गोली लगने से घायल शिवम उर्फ मनु पुत्र अवधेश चौहान निवासी ग्राम दोला थाना अछल्दा जनपद औरैया को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया। मनु चौहान द्वारा बताया गया कि वैसोली गांव के अमन, विकास, हर्षित व सौरभ नि0गण वैसोली गांव द्वारा गोली मारी गई है। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना अछल्दा पर विभिन्न धाराओं बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया था।
जिसके क्रम में 19 दिसंबर को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम दिलीपपुर, रेलवे अन्डर पास के नीचे से नीटू उर्फ नौनिहाल को गिरफ्तार कर निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तंमचा कारतूस को वैसोली अड्डे,अन्डर पास के निकट झाडियों से बरामद किए गए तथा प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त- शिवम उर्फ मनू चौहान को ग्राम डुहल्ला से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ व बरामदगी के आधार पर मुकदमा मे धारा बीएनएस का लोप कर धारा आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना कृत्य स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नौनिहाल उर्फ नीटू पुत्र भुवनेश्वर निवासी वैसोली थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र करीब 22 वर्ष व शिवम उर्फ मनू चौहान पुत्र अवधेश निवासी ग्राम डुहल्ला थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र 22 वर्ष है। अभियुक्तो के पास एक अदद तमंचा .315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं।







