शाहपुर बेदी में किसानों की फसल हुई जलमग्न, मुआवजे की मांग
टेन न्यूज़ ii 22 दिसम्बर 2025 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
औरैया। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बेदी में माइनर से छोड़े गए पानी के कारण किसानों की गेहूं व लाही की फसल जलमग्न हो गई।
बीती सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो देखा कि खेतों में पानी भरा हुआ है और फसलें डूबने के कगार पर हैं। अचानक हुए इस नुकसान से किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार माइनर का पानी नाले के सहारे गांव के तालाब में भर गया।
तालाब के ओवरफ्लो होते ही पानी खेतों की ओर कट गया, जिससे आसपास के कई किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब गई। प्रभावित किसानों सलीम, उमाशंकर, चंद्रपाल सिंह और अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है।
पिछले कई वर्षों से जब भी माइनर में पानी छोड़ा जाता है, तब इसी तरह खेतों में जलभराव हो जाता है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्थायी समाधान न होने के कारण हर वर्ष, विशेषकर भीषण सर्दी के मौसम में, किसान परेशान होते हैं।
वहीं नहर विभाग के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि टेल तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से माइनर में पानी छोड़ा जाता है। जैसे ही पानी भदसान माइनर तक पहुंचता है, वह नाले के रास्ते शाहपुर बेदी गांव के तालाब में चला जाता है।
तालाब के भरते ही ओवरफ्लो पानी किसानों के खेतों में फैल जाता है, जिससे फसलें प्रभावित होती हैं। फिलहाल तख्ता लगाकर पानी को कम कर दिया गया है।
किसानों ने प्रशासन और नहर विभाग से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की क्षति से बचा जा सके, साथ ही फसल नुकसान का उचित मुआवजा भी दिया जाए।






