तिलहर के प्रतिष्ठित कारोबारी सतेंद्र राठौर का असामयिक निधन, शहर में शोक की लहर
टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना,
तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के जाने-माने तंबाकू एवं तेल कारोबारी सतेंद्र राठौर का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
सतेंद्र राठौर की शव यात्रा बुधवार सुबह 9 बजे उनके निज निवास, नई बस्ती निकट पोटरगंज (उत्तर पश्चिम गेट) से घटिया घाट, फर्रुखाबाद प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
व्यापार जगत और समाज के लोग उनके असामयिक निधन पर गहरे दुख और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। नगरवासियों ने उनके परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
सतेंद्र राठौर अपने सहज स्वभाव और समाजसेवा के लिए समाज में जाने जाते थे। उनका निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे व्यापारिक समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है।






