भारतीय कृषक दल का 22 दिसंबर से तिलहर तहसील मुख्यालय पर शहीद कुटी के समीप बेमियादी गांधीवादी क्रमिक सत्याग्रह जारी
टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
बीकेडी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव “जनसेवक” ने धरना स्थल पहुंचे नायब तहसीलदार मनु माथुर जी को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा और कहा तहसील प्रशासन स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल सकारात्मक निदान कराए तथा भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील कर्मियों को जेल भेजे।
इस दौरान एसडीएम के जनविरोधी रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के हितों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों को जीवन के अंतिम समय में प्रायश्चित करने का मौका तक नहीं मिलता,इसलिए जनता के साथ अन्याय उचित नहीं है।
अधिकारी अपने दायित्व को निभाए तो जनता की समस्याओं का हल आसानी से निकाला जा सकता है।
सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को तहसील प्रशासन ठेंगा दिखा रहा और धान खरीद में फर्जी सत्यापन कर रहा है।
धरना स्थल पर प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए श्री जनसेवक ने धान खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर कहा तिलहर तहसील ने रतनपुर नगरिया के किसानो की गाटा स०235,236,237,241,362,163,271,327,355,227,269,267,283,151/1,159,127 की आराजी पर फर्जी किसानो के नाम सत्यापन किए जाने की गंभीर शिकायत की,
कहा सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए जाए मंडी के केंद्रों पर आवक से कई गुना अधिक धान खरीद दर्ज हो रही है,
किसानो से प्रतिकुंतल 200 से 300 रू की वसूली हो रही है,ग्रामीण क्रय केंद्रों पर केवल बैनर टांग दिए,मंडी के आधे केंद्रों पर किसान का एक दाना नहीं खरीदा गया उन पर नेताओं के प्रतिनिधियों का कब्जा है।
जब तक दोषियों पर कार्यवाही के साथ 15 सूत्री मांगपत्र पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा।






