यूपी : अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस कार्यावाही में जुटी
टेन न्यूज़ ii 24 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट: वसीम खान (ब्यूरो)
लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली में अवैध खनन का खतरनाक खेल दो मजदूरों की जान ले गया।
नसीराबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए। इस दर्दनाक घटना ने जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन की पोल खोलकर रख दी है।
पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे का है।
जानकारी के अनुसार कन्या पाठशाला के पास स्थित एक तालाब को पाटने के लिए रात के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी लाई जा रही थी।
तड़के सुबह खनन का कार्य जारी था, तभी अचानक मिट्टी का भारी टीला ढह गया और मजदूर उसके नीचे दब गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
मिट्टी में दबने से बृजलाल सहित एक अन्य मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की नाक के नीचे रात के समय अवैध खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिसका खामियाजा गरीब मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट






