ठंड व कोहरे का प्रकोप जारी,दृश्यता हुई कम,अलाव में उदासीनता
टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२५ !! उत्तम शंखधार, फतेहगंज पूर्वी/बरेली
गुरुवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा जिससे ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है । नगर में अलाव की व्यापक व्यवस्था न होने के कारण लोगों को प्लास्टिक कचरा जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है ।
स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से प्रमुख स्थानों एवं प्रत्येक मोहल्ले में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत मुंह देखकर अलाब लगा रही है । बहीं घने कोहरे के कारण आज सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की रफ्तार धीमी रही । इधर लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । और पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है।
मौसम के इस बदले मिजाज के चलते लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से निकल रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय बाद सुबह के समय इतना घना कोहरा और ठंड देखने को मिली है। वहीं लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के चलते सबसे अधिक परेशानी जानवरों को हो रही है उस पर भी उन जानवरों को हो रही है जो छुट्टा घूम रहे हैं ।
बताया जाता है कि ठंड लगने से नगर के बाजार जनूबी मोहल्ला निवासी अरुण कुमार की एक गाय मर गई । तथा नगर में पशुपालन करने वालों के कई पशु ठंड के चलते बीमार पड़े हुए हैं । नई बस्ती की मीना देवी ने बताया कि उनकी भी भैंस को ठंड लगने के कारण बीमार है ।







