शाहजहांपुर: अटल सभागार में 29वां जनपद रत्न अलंकरण समारोह भव्य रूप से संपन्न

रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के अटल सभागार में 29वां जनपद रत्न अलंकरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डा. भारत सिंह द्वारा लिखित एवं संकलित काव्य पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
समारोह में तिलहर निवासी सेवानिवृत्त एडीजीपी एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री शिव मुरारी सहाय को जनपद रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सांसद अरुण कुमार सागर, राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डी.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन डा. सुरेश कुमार मिश्रा ने किया। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






