रायबरेली: बेकाबू ट्रक का तांडव, बाजार में मची अफरा-तफरी; एक की मौत, कई घायल
स्थान: रायबरेली / डीह, रिपोर्ट: गुफरान खान
एंकर
रायबरेली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
डीह थाना क्षेत्र के भारतगंज बाजार में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
ये खौफनाक तस्वीरें डीह थाना क्षेत्र के भारतगंज बाजार की हैं।
शाम के समय बाजार में लोगों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे में बाबूलाल गुप्ता नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं हादसे में घायल हुए छह अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सलोन क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट







