वॉइस ऑफ़ कन्नौज 90.4 मेगा हर्ट्ज़ के ख़ास मुलाक़ात कार्यक्रम में शामिल हुए ज़िलाधिकारी आशुतोष मोहन

टेन न्यूज़ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
वॉइस ऑफ़ कन्नौज 90.4 मेगा हर्ट्ज़ सामुदायिक रेडियो स्टेशन के विशेष मुलाक़ात कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी कन्नौज आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कन्नौज के पर्यटन, संस्कृति और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए
ज़िलाधिकारी ने कहा कि कन्नौज के पर्यटन को एक नया स्वरूप देने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे जनपद की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके। उन्होंने बताया कि कन्नौज के सांस्कृतिक विकास को गति देने हेतु शीघ्र ही एक विशेष कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत महादेवी वर्मा घाट को एक नया और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा
कार्यक्रम के दौरान अग्निहोत्री ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सम्मिलित सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है
एक प्रश्न के उत्तर में ज़िलाधिकारी ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपनी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति हो तो उसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को तत्काल दें
कार्यक्रम के अंत में ज़िलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने वॉइस ऑफ़ कन्नौज के प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन न केवल कन्नौज की आवाज़ बन रहा है, बल्कि सरकार और समाज के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में भी कार्य कर रहा है
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






