शीत ऋतु में निराश्रित गोवंश की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जिलाधिकारी कन्नौज ने गौशाला का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ ii 28 दिसम्बर 2025 ii प्रभाष चन्द्र ब्यूरो,
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशानुसार शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जनपद भर की गौशालाओं एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण कराया गया।
इस क्रम में विभिन्न विकास खण्डों में संचालित गौशालाओं का विकास खण्ड अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
सर्दी के मौसम को देखते हुए तालग्राम क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी कलसन, तेराजाकेट, गंगागंज गुरौली, सरायदौलत तथा विकास खण्ड छिबरामऊ के घिलोई खास, भाऊराजपुर, लड़ैता, शाहजहाँपुर गौशाला का निरीक्षण किया गया।
वहीं विकास खण्ड जलालाबाद के अनोगी, विकास खण्ड हसेरन के रोसा, वनगवां, हसेरन तथा विकास खण्ड उमर्दा की हरईपुर, बेहरापुर, गैसापुर सहित अन्य गौशालाओं की व्यवस्थाओं की भी गहन जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान गोवंश को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल, बोरा, काउकोट (जूट के बोरे), अलाव, पर्याप्त चारा-पानी, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों को दिए गए।
अधिकारियों द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण एवं ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की जांच की गई। जांच के समय शेडों को तिरपाल से ढका हुआ पाया गया, अलाव की समुचित व्यवस्था की गई तथा गोवंशों को काउकोट से ढककर ठंड से बचाव के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास खबर






