जनपद रत्न से सम्मानित वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय का भव्य स्वागत समारोह
बज़्म अरबाब-ए-सुखन व सुखन तराश फाउंडेशन ने किया सम्मान, ग्रीन मैरिज लॉन में जुटे नगर के गणमान्य
टेन न्यूज ii 25 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना,
तिलहर (शाहजहांपुर)।
शाहजहांपुर जनपद रत्न से सम्मानित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिव मुरारी सहाय के सम्मान में बज़्म अरबाब-ए-सुखन एवं सुखन तराश फाउंडेशन की ओर से ग्रीन मैरिज लॉन में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तिलहर के सम्मानित नागरिकों ने श्री सहाय को फूल-मालाएं, बुके एवं शाल ओढ़ाकर हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य भंडारण निगम के पूर्व डायरेक्टर श्री आरिफ हुसैन ने कहा कि शिव मुरारी सहाय और उनके परिवार ने तिलहर का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन किया है।
उन्होंने जनपद रत्न सम्मान को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया। इस मौके पर श्री देवेंद्र गुप्ता एवं संजय पाठक ने भी अपने विचार रखते हुए श्री सहाय को जनपद रत्न से सम्मानित होने पर बधाई दी।
अपने संबोधन में वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय ने कहा कि उन्हें जीवन में अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं, लेकिन अपने लोगों के बीच, अपने घर में मिला सम्मान विशेष खुशी देता है। उन्होंने तिलहर के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कस्बा बरेली और शाहजहांपुर से भी पहले से आबाद है और यहां की गंगा-जमुनी तहज़ीब पूरे देश में मिसाल है।
उन्होंने ड्योढ़ी पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलनों और मुशायरों की देशभर में सराहना का उल्लेख करते हुए इसके लिए बसीरुद्दीन आमिर मियां, शमशाद आतिफ और उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।
समारोह में गौरव सहाय, साजिद अली खां, सगीर खां कटरा, भोले खां, इकबाल हुसैन, फूल मियां, अच्छन मियां, काशिफ मियां, शकील तिलहरी, रईस तिलहरी, सैय्यद मतलूब, हस्सान खां, मास्टर शाहिद, शिफा वाजिद हसन, रेहान, ताबिश, साजिद सफदर, उस्मान, आबिद शरीफ, आलम खलीक, शौक, बाबू हसन, आकाश यादव, हाशिम भोलू, डॉक्टर बिजली वाले, इरशाद, पप्पू, नसीम सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक बसीरुद्दीन आमिर मियां, शमशाद आतिफ एवं मास्टर शाहिद अली ने उपस्थित सभी अतिथियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।






