कन्नौज: खेलकूद की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! ३१ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद के = तहसील तिर्वा अंतर्गत ग्राम पंचायत अगौस में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्राम के पूर्व प्रधान राम सिंह ने आरोप लगाया है कि बारात घर के पास स्थित खेलकूद की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पूर्व प्रधान राम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अगौस में गाटा संख्या 1221 खेलकूद के मैदान के रूप में दर्ज है, जहां पहले से एक बारात घर बना हुआ है। उसी के समीप इसी गाटा संख्या की भूमि पर जयलाल पुत्र श्रीराम फूल सिंह, रमेश व मनोज पुत्रगण होरीलाल, लालाराम पुत्र नाथूराम और उमाशंकर पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम नोसारा द्वारा दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। आरोप है कि संबंधित लोग मौके पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं और निस्तारण की तैयारी भी कर रहे हैं।
पूर्व प्रधान ने कहा कि यह जमीन ग्राम सभा की सार्वजनिक उपयोग की भूमि है, जिस पर बच्चों और युवाओं के खेलकूद के लिए मैदान निर्धारित है। यदि इस पर कब्जा हो गया तो ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल मौके पर जांच कर अवैध कब्जा हटवाया जाए और सरकारी भूमि को सुरक्षित कराया जाए।
अब यह देखना होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा पाता है या नहीं। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







