नमो वन बायोडायवर्सिटी पार्क में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जनसंवाद, 8 फरवरी 2026 को होगी अलवर टाइगर मैराथन

टेन न्यूज !! ०२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : रुपेश शर्मा ब्यूरो, लोकेशन : अलवर ( राजस्थान)
अलवर जनपद में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने अलवर प्रवास के दौरान नमो वन बायोडायवर्सिटी पार्क में प्रातः भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सैर के लिए आए आम नागरिकों से संवाद कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, प्रकृति से जुड़ने और पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अलवर की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलवर का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प को साकार करने की दिशा में जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे से बड़ौदा-पनियाला 6 लेन हाईवे को जोड़ा गया है, जिससे क्षेत्र में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और समय की बचत होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-921 को महवा–मंडावर–राजगढ़ क्षेत्र में फोर लेन बनाने के लिए 862.22 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
श्री यादव ने खेल, पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 8 फरवरी 2026 को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अलवर टाइगर मैराथन के आयोजन की घोषणा की। साथ ही खेल सुविधाओं के विस्तार, रेलवे विकास, महिला सशक्तिकरण, पशुपालन और किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते अलवर की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और आम नागरिक उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए अलवर से रुपेश शर्मा की रिपोर्ट
बाइट: मंत्री भूपेंद्र यादव









