एसडीएम व सीओ ने चलाया ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ जागरूकता अभियान

टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२६ !! डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान चलाते हुए नगर के पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम और सीओ ने नगर के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान पेट्रोल पंप स्वामियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी करने पर संबंधित पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप पर पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।
अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को पूरी सख्ती से लागू किया जाए, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।






