चंदौकी ओवरब्रिज के पास अवैध तमंचा समेत युवक गिरफ्तार

टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२६ !! राकेश सिंह, ब्यूरो, सुल्तानपुर
सुलतानपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना बन्धुआकला पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
पुलिस टीम ने चंदौकी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर एक युवक को अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक विष्णु प्रभाकर मिश्रा उर्फ अमन निवासी ग्राम चकहरदी मजरा दाउदपुर है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस मामले में थाना बन्धुआकला पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है।
उस पर हत्या के प्रयास, लूट, षड्यंत्र और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल मोहम्मद फरहान, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार एवं कांस्टेबल धर्मेंद्र गुप्ता शामिल रहे।






