कन्नौज : जेल से फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२६ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
जनपद कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है। जिला कारागार कन्नौज से फरार हुए दो कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 05 जनवरी 2026 को जिला कारागार कन्नौज से फरार अभियुक्त डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजनलाल निवासी मलगवा, थाना ठठिया, जनपद कन्नौज को आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार मुरादगंज क्रॉसिंग से तिर्वा रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर तारा बगिया के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त से मुठभेड़ हो गई। पुलिस कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया है।
पुलिस फरार दूसरे कैदी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट




