कटरा में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से दर्जी कारीगरों को मिली नई दिशा, दर्जनों लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित अंशुल गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित, जनविश्वास की बड़ी जीत लापरवाही की हद : करंट दौड़ते खंभे की चपेट में आने बंदर झुलसा, बड़ा हादसा टला विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई हेतु अधिकारियों का प्रशिक्षण राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम घुलूपुरा में प्रारंभ
---Advertisement---

रायबरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी ‘नाहर नट’, कोर्ट से हुआ था फरार; मुठभेड़ में गोली लगने से पस्त

By Ten News One Desk

Published on:

6 Views

रायबरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी ‘नाहर नट’, कोर्ट से हुआ था फरार; मुठभेड़ में गोली लगने से पस्त


टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली/कोतवाली नगर, रिपोर्ट – गुफरान खान

एंकर
रायबरेली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी है। कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी और कोर्ट से फरार शातिर अपराधी नाहर नट उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

वॉयस ओवर
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई। मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि 13 नवंबर को पेशी के दौरान जिला न्यायालय से फरार हुआ शातिर अपराधी नाहर नट किसी वारदात की फिराक में है।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी की, तो खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो सीधे बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। घायल हालत में उसे तत्काल गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, नाहर नट बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर हत्या के प्रयास और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट से फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गनीमत रही कि इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट

बाइट:
संजीव कुमार सिन्हा (एडिशनल एसपी)

​डॉ. आतिफ (ईएमओ, जिला अस्पताल):

रायबरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी ‘नाहर नट’, कोर्ट से हुआ था फरार; मुठभेड़ में गोली लगने से पस्त

Published On:
---Advertisement---
6 Views

रायबरेली: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी ‘नाहर नट’, कोर्ट से हुआ था फरार; मुठभेड़ में गोली लगने से पस्त


टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२६ !! स्थान: रायबरेली/कोतवाली नगर, रिपोर्ट – गुफरान खान

एंकर
रायबरेली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी है। कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी और कोर्ट से फरार शातिर अपराधी नाहर नट उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

वॉयस ओवर
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई। मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि 13 नवंबर को पेशी के दौरान जिला न्यायालय से फरार हुआ शातिर अपराधी नाहर नट किसी वारदात की फिराक में है।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी की, तो खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो सीधे बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। घायल हालत में उसे तत्काल गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, नाहर नट बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर हत्या के प्रयास और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट से फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गनीमत रही कि इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट

बाइट:
संजीव कुमार सिन्हा (एडिशनल एसपी)

​डॉ. आतिफ (ईएमओ, जिला अस्पताल):

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment