बरेली : अवैध कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया अधेड़, 10 लीटर शराब बरामद

टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२६ !! मुनीश चन्द्र शर्मा, फतेहगंज पूर्वी (बरेली)। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात ग्राम मानपुर त्रिलोक में खेत की झोपड़ी में दबिश देकर कच्ची शराब बनाते हुए एक अधेड़ को गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम बरगवां निवासी 59 वर्षीय जीत सिंह के रूप में हुई है। वह लंबे समय से अपने खेत में बनी झोपड़ी में चोरी-छिपे कच्ची शराब का निर्माण कर रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
थाना फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। ऐसे कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।








