रायबरेली में शराब के नशे में वृद्धा की कुल्हाड़ी से हत्या, दहशत फैली
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो
लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली जिले में शराब के नशे में की गई एक हैवानियत भरी वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्ण पाल खेड़ा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को टोकना एक बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने अपनी ही रिश्ते की दादी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी सोनू शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। उसकी रिश्ते की दादी तारावती ने उसे समझाया और हंगामा करने से मना किया।
इसी बात से नाराज सोनू गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया। अगली सुबह वह फिर वृद्धा के घर पहुंचा और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे तारावती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी सोनू को आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।






