रायबरेली: सिविल लाइन पुलिस का ‘गुडवर्क’, चंद घंटों में ढूंढ निकाला यात्री का गायब बैग और मोबाइल
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii स्थान: रायबरेली
रिपोर्ट: गुफरान खान
एंकर
रायबरेली पुलिस न सिर्फ अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, बल्कि आम जनता की मददगार बनकर भी सामने आ रही है।
सिविल लाइन चौकी पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिल्ली जा रहे एक यात्री का गुम हुआ बैग और मोबाइल महज कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। पुलिस के इस गुडवर्क की इलाके में जमकर सराहना हो रही है।
मामला सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है, जहां पूरे गोसाईं निवासी अनुराग यादव दिल्ली जाने के लिए निकले थे। शाम के समय ऑटो से उतरकर किराया देते वक्त उन्होंने अपना बैग और मोबाइल नीचे रख दिया, जो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब सामान नहीं मिला तो पीड़ित ने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल चौहान से मदद की गुहार लगाई।
चौकी इंचार्ज कपिल चौहान ने बिना देर किए टीम को सक्रिय किया और कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद बैग और मोबाइल बरामद कर लिया गया।
अगली सुबह पुलिस ने सारा सामान सुरक्षित हालत में अनुराग यादव को सौंप दिया। खोया सामान पाकर पीड़ित ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट






