रायबरेली: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर ऑब्जर्वर सख्त, सदर तहसील में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
टेन न्यूज़ ii 22 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो
लोकेशन रायबरेली
रायबरेली। जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति परखने के लिए जॉइन सेक्रेटरी एवं ऑब्जर्वर संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी (DM) और निर्वाचन से जुड़े तमाम आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पारदर्शिता और सटीकता पर जोर
बैठक को संबोधित करते हुए ऑब्जर्वर संजय कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य एक त्रुटिहीन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि हर पात्र का नाम शामिल हो: १८ वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर युवा और अन्य पात्र नागरिकों का नाम सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए।
त्रुटियों का निस्तारण: मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक, गलत फोटो या दोहरे नाम की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
अपात्रों का नाम हटाना: मृतक या क्षेत्र से बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम नियमानुसार सूची से हटाए जाएं।
समयबद्धता और निष्पक्षता की चेतावनी
ऑब्जर्वर ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने में असुविधा न हो।
बैठक में जिलाधिकारी सहित तहसील प्रशासन के अन्य अधिकारी और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट






